समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रामभद्रपुर पंचायत अंतर्गत छगन टोली गांव में खाना बनाने के दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से 20 घर में आग लग गई जिसमें लाखों रुपए की क्षति होने की बात सामने आई है वही इस अगलगी की घटना में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है। ग्रामीणों का बताना है कि रात करीब 11 बजे में अगलगी की घटना हुई जिस वक्त सभी लोग घर में ही सो रहे थे। हालांकि आग की लपट देखते ही देखते इतनी तेज हो गया कि चंद मिनट में 20 घरों को अपने लपेटे में ले लिया। जिसके कारण घर में सोए एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई अगलगी की घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया ग्रामीण पंप सेट के सहारे आग पर काबू पाने में लग गए वहीं कुछ लोगों ने इसकी सूचना कल्याणपुर थाने पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम को दी जिसके बाद सूचना पर पहुंची थाने से अग्निशामक वाहन और स्थानीय लोगों की मदद से घंटों बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गौरतलब है कि सोनेलाल राय की 65 वर्षीय माता किसुन देवी, कमलेश राय के 28 वर्षीय पत्नी संगीता देवी एवं उसकी 8 वर्षीय पुत्री गंगा कुमारी अगलगी की घटना में बुरी तरीके से झुलस गए जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई वही इस घटना के बाद कल्याणपुर थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतकों के शव को जप्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर के लिए भेज दिया है
