सुभाष राम / रिपोर्टर ।
सहरसा जिले के सत्तर कटैया प्रखंड के विकास मित्र सह नोडल पदाधिकारी किशोर सादा का घुस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में स्वच्छ भारत अभियान के तहत बनाए गए शौचालय को लेकर ठेकेदार विजय कुमार से योजना नोडल पदाधिकारी घुस ले रहे है ।
वायरल वीडियो में पहले घुस के पैसे को लेकर नोडल पदाधिकारी किशोर सादा और ठेकेदार विजय कुमार के बीच जिक जिक हुआ उसके बाद
पैसे की लेन देन हुआ जो वायरल वीडियो में साफ देखा जा रहा है।
घुस का पैसा लेते हुए फोटो।
बताया जा रहा है कि ठीकेदार द्वारा लाभुकों को
12000 रुपए का सामान सभी लाभुकों को मुहैया कराया गया था इसके बाद लाभुकों के खाते में ₹12000 आया तो अपना पैसा लेने के लिए योजना के नोडल पदाधिकारी किशोर सदा के पास पहुंचा तो ठेकेदार से घूस ली गई दो बार ठेकेदार से घूस लिया गया और कहा गया कि लाभुकों से पैसा दिलवा दिया जाएगा लेकिन अभी तक लाभुकों से ठेकेदार को पैसे नहीं दिलाया गया और यह सभी करतूत की वीडियो ठेकेदार ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।
ठेकेदार विजय कुमार ने बताया कि घूस के तौर पर अभी तक हम से साढ़े सात हजार रुपए योजना का नोडल पदाधिकारी किशोर सादा द्वारा लिया गया वह ठेकेदार ने बताया कि जब हम लोग पैसा लेने के लिए जाते हैं तो मुझे धमकी दी जाती है फिलहाल ठेकेदार अपना पैसा लेने के लिए नोडल पदाधिकारी के आगे पीछे चक्कर काट रहे हैं।
बरहाल अब ये देखना है वायरल वीडियो पर विभाग के तरफ से करवाई किया जायेगा या यूं ही गुसखोरी को फलने फूलने छोर देगे।।
* हालांकि वायरल वीडियो को सबकी खबर आठो पहर न्यूज पुष्टि नही करता है।
