Site icon Sabki Khabar

मुख्यमंत्री ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नलजल हुआ विफल।

सुभाष राम / रिपोर्टर ।
 सहरसा जिले के नोहट्टा प्रखंड के नोहट्टा पूर्वी  वार्ड नंबर 3 ,4 ,5 में जहां जल मीनार तो बना दिया गया है  लेकिन  संवेदक की मनमानी एवं अधिकारियों की लापरवाही के कारण  जल मीनार  जंगल में तब्दील हो रहा है
जल मीनार को कोई देखने वाला नहीं है स्थानीय लोगों के माने तो जल मीनार बनते देख लोगों में खुशी का माहौल देखने को मिला लेकिन अब वही ग्रामीण कहते हैं जल मीनार तैयार होते समय लगा कि अब कई बीमारियों से निजात मिलेगी साथ ही स्वच्छ पानी  मिल सकेगा।

नारेबाजी करते ग्रामीण फोटो।

आज नल जल योजना को लेकर स्थानीय लोगों ने जल मीनार के पास पहुंच नारेबाजी एवं प्रदर्शन करने लगा स्थानीय लोगों ने कहा कि एसडीओ साहब से दूरभाष पर बात हुई थी उनके द्वारा जानकारी दिया गया था कि 2 से 3 दिन में चालू कर दिया जाएगा लेकिन 3 महीने बीत जाने के उपरांत भी अब तक नल जल योजना चालू नहीं हो पाया है अगर नल जल योजना को चालू नहीं किया जाएगा तो हम लोग धरना प्रदर्शन करेंगे

Exit mobile version