Site icon Sabki Khabar

जदयू कार्यकर्ताओ का एक दिवसीय मिलन सम्मेलन संपन्न हुआ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया :-  बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के बोबील पंचायत अंतर्गत सिकेंन्दर पुर गांव में जदयू कार्यकर्ता का एक दिवसीय मिलन सम्मेलन संपन्न हुआ। वही सम्मेलन के दौरान संगठन की मजबूती सहित कई मसलों पर सिलसिलेवार चर्चा की गई। वही पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष जदयू सह तेलिहार पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मेलन में मुख्य रूप से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में पार्टी के आम कार्यकर्ताओं की भूमिका पर बल दिया। बतौर अतिथि सम्मेलन में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नूतन सिंह पटेल ने कहा कि जदयू पार्टी के कार्यकर्ता हर क्षेत्र में मैं है, ऐसे में कुछ जिम्मेवारी बड़ी है, जिसे निष्ठा लगन एवं ईमानदारी के साथ पूरा करने के लिए एक एक  कार्यकर्ताओं को तैयार होना होगा।

वही सम्मेलन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू मंडल, जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह, बोबील पंचायत के मुखिया संगीता देवी, मनोज कुमार सिंह, विजय कुमार खरग, विधायक प्रतिनिधि तारिणी सिंह, भूपेंद्र पनियार, अजय प्रभाकर समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि उक्त कार्यक्रम बोबील पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय सिंह के दरवाजे पर कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के करीब दो दर्जन से अधिक जदयू कार्यकर्ता उक्त सम्मेलन में भाग लिए।

Exit mobile version