रोसड़ा :- पान दुकान में अपने पिता का साथ देकर पूरे लगन के साथ पढ़ने वाले रोसड़ा के बंडीहा गांव के छात्र श्याम बाबू कुमार ने 475 अंक लाकर बिहार बोर्ड परीक्षा में पूरे बिहार में दसवां स्थान पाकर गांव ही नहीं पूरे रोसड़ा अनुमंडल का नाम रौशन किया है, 475 अंक लाने के बाद छात्र के परिवार में खुशी का माहौल देखने को मिला , बिहार में दसवां स्थान की जानकारी मिलते ही छात्र सहित विद्यालय के शिक्षक एवं ग्रामीण लोग बधाई देने घर पर पहुंचे हुए थे।
छात्र श्याम बाबू कुमार ने बताया कि उनके पिता बिरेंद्र कुमार गांव के कर्पूरी चौक पर पान दुकान चलाया करते हैं, गरीबी के कारण पान दुकान चलाकर ही परिवार का भरण पोषण किया करते है, वह खुद पढ़ाई के साथ-साथ पान दुकान चलाने में अपने पिता का साथ देते हुए पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर बिहार में दसवां स्थान लाया है बचपन से ही सरकारी विद्यालय में अपना पठन पाठन करते आ रहे हैं ,उत्क्रमित मध्य विद्यालय बंडीहा में कक्षा एक से पढ़ाई का शुरुआत किया ,इसके बाद शिवाजीनगर प्लस टू उच्च विद्यालय में 10वीं का परीक्षा देकर बिहार बोर्ड में दसवां स्थान लाया है वहीं पठन-पाठन के दौरान गांव के ज्ञानोदय शिशु मंदिर सह शारदे कोचिंग सेंटर के संस्थापक रौशन कुमार सर के द्वारा लगातार मार्गदर्शन मिलता रहा,
आगे की पढ़ाई कर वह आईएस की तैयारी बनना चाहते हैं साथ ही आईएएस बनकर गांव ही नहीं पूरे बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं, इधर बिहार बोर्ड परीक्षा में पूरे बिहार में दंसवा स्थान मिलने के बाद गांव में जानकारी मिलते ही दादा मुन्ना मंडल भरत मंडल, चाचा सुरेंद्र मंडल, सत्येंद्र मंडल, भाई रामबाबू कुमार ,रोशन कुमार ,अभिषेक कुमार, सुमन कुमार ,आयुष कुमार ,अभिनव कुमार, बहन पूनम कुमारी, प्रीति कुमारी ,अंजली कुमारी ,राज रानी कुमारी, व कक्षा के छात्र सौरभ कुमार ,सोनू कुमार, विकास कुमार ,गुलशन कुमार, शिवम कुमार ,सत्यम कुमार, मामा जिबच्छ मंडल बाबू साहेब मंडल एवं प्लस टू उच्च विद्यालय शिवाजीनगर के प्रधानाध्यापक सतीश कुमार एवं राजनारायण सर ने बच्चे को मिठाई खिलाकर बधाई देते हुए आशीर्वाद दिया। इधर बिहार बोर्ड में पूरे बिहार में दसवां स्थान मिलने के बाद प्रखंड क्षेत्र के लोगो के साथ साथ उक्त गांव के लोग काफी खुश नजर आ रहे थे।
