Site icon Sabki Khabar

प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने करवाया शादी।

नालंदा  :-भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके के मिल्की गांव में दो प्रेमी जोड़ों को गांव वालों ने शादी के बंधन में बांध दिया। गौरतलब है कि उत्तरथू  गांव  के  युवक प्रेम प्रसंग बगल के गांव के लड़की के साथ पिछले एक सालों से चल रहा था। इस दौरान दोनों एक दूसरे से छुप छुप कर मिल भी रहे थे। दोनों प्रेमी जोड़ों को शीतलाष्टमी मेला के दौरान गांव वालों ने घूमते भी देखा था। जब प्रेमी प्रेमिका को छोड़ने के लिए गांव पहुंचा तब गांव वालों ने प्रेमी को घर में घुसते देख लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने सराती और बराती की भूमिका निभाते हुए मिल्कीपर गांव के मंदिर में दोनों को पकड़कर शादी के बंधन में बांध दिया।

इस दौरान हिंदू रीति रिवाज के अनुसार शादी के लिए पंडित को भी बुलाया गया और मंत्र भी पढ़े गए। दोनों प्रेमी प्रेमिका को शादी के बंधन में बांधने के बाद ग्रामीणों ने आशीर्वाद भी दिया और दोनों के परिजनों के हवाले कर दिया। वही प्रेमी ने धोखे से बुलाकर ग्रामीणों और लड़की के परिजनों के ऊपर जबरन शादी कराने का आरोप लगाया है।

Exit mobile version