Site icon Sabki Khabar

बाइक चालक से पैसा उगाही कर रहे चार पुलिस कर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, चारो पुलिस कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

बेतिया :  यातायात सेवा में तैनात पुलिकर्मियों का सोशल मीडिया पर बाइक चालको से पैसा लेने का वीडियो वायरल हो रहा है । बता दें कि वायरल वीडियो में चार यातायात पुलिस कर्मी को तत्काल  प्रभाव से   निलंबित किया गया। जिसमें एक महिला पुलिस कर्मी है। वायरल विडियो के जांच कर रहे पुलिस पदाधिकारी,सदर मुकुल परिमल पाण्डे ने जांच में सही पाया।

उन्होंने ने बताया कि यातायात थाना में प्रतिनियुक्त हवलदार भगीरथ प्रसाद, तथा उनके बगल में    कुर्सी पर बैठे पुलिस पदाधिकारी शब्बीर अहमद खां, मोटरसाइकिल पर बैठा पुलिस कर्मी प्रभु यादव जो कि यातायात थाना का ड्राईवर है,बगल में खड़ी महिला पुलिस कर्मी गुड़िया कुमारी जो छावनी चौक पर प्रतिनिक्त   थी। इन चारों को पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिये है।

Exit mobile version