एकंबा के 516 लोगों का किया गया कोरोना टीकाकरण।

बलवंत चौधरी
(सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम)
(बेगूसराय) : छौड़ाही प्रखंड में कोरोना टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना टीकाकरण शिविर के चौथे दिन पंचायत भवन एकंबा में बुधवार को लोगों का हुजूम वैक्सीन लगवाने को उमड़ पड़ा। आज  516 लोगों को कोरोना वैक्सीन का टीका लग चुका है। खेती-बाड़ी का समय रहने के बावजूद भी एकंबा में वैक्सीन लेने को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है। एएनएम शांति कुमारी कुमारी अनुपम और अनुपम कुमारी के मिलनसार व्यवहार से एकंबा के ग्रामीण काफी प्रभावित हो टीका लगवाने कैंप में पहुंचे। कैंप में पहुंचे लोगों को कोरोनावायरस से बचाव हेतु मास्क लगाने, शारीरिक दूरी बनाए रखने, साबुन या सैनिटाइजर से हाथ धोने, कोरोनावायरस का लक्षण दिखने पर तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों से संपर्क करने की जानकारी भी बार-बार दी जा रही थी।
 पंचायत के मुखिया, राजेश कुमार सिंह अशोक पंडित उर्फ लैला बिहारी, राम नंदन पासवान प्रदीप पासवान अशोक दास सहित दर्जनों ग्रामीण सहयोगी की भूमिका में लगे हुए थे।

दूसरी तरफ प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। बुधवार को विभिन्न मामलों में गड़बड़ी की शिकायत संबंधी आवेदन देने पहुंचे जनप्रतिनिधि, आम लोगों को भी प्रखंड कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया गया। प्रखंड कार्यालय के मुख्य द्वार को बंद कर सशस्त्र पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं। आने जाने वाले लोगों को ऑनलाइन शिकायत करने की बात बता रहे हैं। पूछने पर बताया कि कोरोना के कारण प्रशासनिक आदेश के तहत आम लोगों का प्रवेश वर्जित किया गया है। आरटीपीएस काउंटर पर भी एक दो लोग ही नजर आए।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *