राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया:- बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही है मिट्टी व उजला बालू के अवैध खनन हो रहा है। उक्त मामले में विभागीय पदाधिकारी कान में तेल लेकर सोए हुए हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के सड़क पुर पुल से सटे जेसीबी के माध्यम से मीट्टी कटाई हो रही है। बताते चलें कि मिट्टी कटाई बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के तेलिहार जमीन दारी बांध से सटे, रहियामा पुल से सटे,सोनमा वासा गांव से पश्चिम बहियार एवं सड़क पुर रोहियामा गांव के बीच मिट्टी कटाई हो रही है। वही प्रशासन देख कर भी अंधा हो जाते हैं। जबकि मिट्टी कटाई को लेकर सरकार सशक्त है। लेकिन सरकार की बातों को ना मानकर स्थानीय बिचोलिया स्थानीय अंचला अधिकारी से मिलकर मिट्टी कटाई करने का कार्य धड़ल्ले से कर रहे हैं। वही ग्रामीणों की माने तो जो व्यक्ति के द्वारा खेत से सटे मीट्टी कटाई की जा है तो बाढ़, बारिश के समय में किसान का खेत बर्बाद हो रहा है।
जिस कारण किसानों में आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि करीब 2 सप्ताह पूर्व खनन विभाग के पदाधिकारी कंजरी पंचायत के बाना मोर से करीब सौ मीटर की दूरी पर मिट्टी गड्ढे से दो ट्रैक्टर को जप्त किया। कार्यवाही होने के बावजूद भी स्थानीय ट्रैक्टर चालक एवं ट्रैक्टर मालिकों के द्वारा धड़ल्ले से मिट्टी कटाई कार्य करवा रहे हैं। उक्त मामले में खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा ट्रैक्टर कंजरी पंचायत के बाना मोड़ के समीप कार्यवाही किए थे। वही ट्रैक्टर चालक जब अधिकारी को देखते हैं तो ट्रैक्टर चालक फरार जाता है।
