Site icon Sabki Khabar

मैट्रिक परीक्षा में छौड़ाही के छात्रों की शानदार सफलता।

बलवंत चौधरी
( सबकी खबर आठो पहर न्यूज रूम )
 (बेगूसराय) :  बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा मैट्रिक परीक्षा के घोषित वार्षिक परिणाम में छौड़ाही के स्कुलों के छात्र-छात्राओं शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र और अपने परिवार का नाम रौशन किया है। छौड़ाही प्रखंड के नारायणपीपड़ पंचायत के पनसल्ला गांव निवासी मो.चांंद उर्फ मो.रहमत अली एवं निकहत प्रवीण के पुत्र मो.रियाजुल उच्चतर माध्यमिक विधालय पनसल्ला  का छात्र है ने 454 अंक प्राप्त किया।

इसी पंचायत के छोटी जाना निवासी हीतो महतो के पुत्र मनीष कुमार जो हरिहर महतो उच्च विधालय अमारी का छात्र है ने 422 अंक प्राप्त किया। एजनी निवासी हसन तौहीद खांं और माता कुदरत जहां खानम के पुत्र सैफटिन खान ने 449 अंक,बढ़ई अरूण शर्मा और माता आशा देवी के पुत्र मनीष कुमार ने 438 अंक,जुबैर खान और पकीजा खातुन की पुत्री नुसरत प्रवीण को 425 अंक,रहमत अली और अजमती खातुन के पुत्र मो.हसन इमाम को 386 अंक ,परोड़ा पंचायत के डुमरी निवासी जनार्दन यादव और निशु देवी के पुत्र धर्मराज कुमार ने 403 अंक, मो.सैयुम और हुस्ना बानो के पुत्र मो.सोहेल को 357 अंक,सांवत पंचायत के बखड्डा निवासी प्रखंड प्रमुख मनोज यादव और सुनीता देवी के पुत्र निरंजन कुमार को 386 अंक,एकम्बा पंचायत के पंसस मनोज पासवान और माता निशा देवी की पुत्री मौसम कुमारी ने 430 अंक,शेखा टोला निवासी विधानंद सहनी की पुत्री राजनंदनी कुमारी ने 450 अंक,तेतर सहनी के पुत्र राजा कुमार ने 438 अंक,महेश यादव की पुत्री राजनंदनी कुमारी ने 434 अंक,जयनारायण यादव की पुत्री गुड़िया कुमारी ने 406 अंक एवं राम नारायण साह का पुत्र साजन कुमार ने 398 अंक प्राप्त किया है।

एकम्बा एवं शेखा टोला के सभी छात्र उच्च विधालय गढ़पुरा जबकि छात्रा प्रोजेक्ट उच्च विधालय गढ़पुरा की छात्रा है। इसके साथ ही क्षेत्र के विभिन्न टोले मोहल्ले से छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन कर मैट्रिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर लोगों को गौरविन्त किया है।

मैट्रिक परीक्षा के घोषित परिणाम में टैलेंट सर्च ऐकेडमी के छात्र-छात्राओं ने किया बेहतरीन प्रदर्शन। (बेगूसराय) : बिहार विधालय परीक्षा समिति द्वारा घोषित वार्षिक परीक्षा परिणाम के बाद प्रखंड के पनसल्ला गांव स्थित टैलेंट सर्च ऐकेडमी के छात्र-छात्राओं ने एकबार फिर बेहतरीन सफलता हासिल कर संस्थान के शिक्षकों और अभिभावकों को गौरवांवित किया है। इस संस्थान के छात्र-छात्राओं का शत प्रतिशत अच्छे प्राप्तांक के साथ परीक्षा में सफल होने पर संस्थान के संचालक और शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त कर संस्थान मे पढाई कर परीक्षा पास करनेवाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित किया।

टैलेंट सर्च ऐकेडमी के निदेशक राम मिलन सिंह और प्रधानाचार्य राजीव कुमार साह ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना जैसी आपदा के बावजूद बच्चों ने लगन और मेहनत के दम पर इतिहास रच दिया। शिक्षकों ने कहा कि छात्र छात्राओं ने स्वध्याय और ऑनलाइन पढ़ाई के बदौलत अपने कौशल प्रतिभा का लोहा मनवाया। छात्रों की जितनी भी तारीफ की जाय कम होगी। संस्थान के प्रतिभावान छात्रों में छात्र मो.रियाजुल ने 454 एवं हेमलता कुमारी ने 448 अंक लाकर प्रखंड टाँपर में शामिल रहे। जबकि प्रियंका कुमारी ने 430 अंक प्राप्त किया। संस्थान के अधिकांश छात्र-छात्राओं ने अच्छे अंक लाकर प्रथम श्रेणी से उत्तीर्णता हासिल की है।

मालूम हो कि पिछले वर्ष छात्र बलराज कुमार 468 अंक प्राप्त कर राज्य में पांंचवा स्थान प्राप्त किया था। संस्थान के निदेशक प्रधानाचार्य के अलावा शिक्षक बाल विजय शर्मा,राम विजय शर्मा एवं प्रिंस कुमार शर्मा के कुशल नेतृत्व में लगातार सफलता के नये शिखर की ओर अग्रसर है।संस्थान के अध्यापकों द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये जा रहे टिप्स से सफल छात्रों के अभिभावकों,शिक्षाप्रमियों
बुद्धिजीवियों जनप्रतिनिधियों में प्रसन्नता का माहौल व्याप्त है।इन लोगों ने संस्थान के शिक्षकों को बधाई देते हुये छात्र हित में भविष्य में और भी बेहतरीन सफलता प्राप्त करने की शुभकामनाएं दी है।

Exit mobile version