Site icon Sabki Khabar

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संध के सात दिवसीय प्रशिक्षण , प्रशिक्षण के दौरान संध के कार्यकर्ताओं ने निस्वार्थ सेवा करने का लिया संकल्प।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर प्रखंड के सकरोहर पंचायत के समुदायिक भवन के प्रांगण में राष्ट्रीय संघ सेवक के सात दिवसीय लड़की प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया

गुरुवार को चौथे दिन संघ सेवक ने समाज में निःस्वार्थ भाव से सेवा करने का संकल्प लिया। वही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिक्षार्थी कोरोना गाइडलाइन का अनुसरण करते हुए समाज के जरूरतमंदों के बीच सेवा करने का प्रशिक्षण प्राप्त किया।

वही मौके पर जिला कार्यवाह पंकज जी ,संपर्क प्रमुख संजीव जी ,शारीरिक प्रमुख संतोष जी, बौद्धिक प्रमुख उदगार जी ,सेवा प्रमुख प्रेमचंद जी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। वही सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए सभी संघ सेवक मास्क, सैनिटाइजर 2 गज की शारीरिक दूरी का पालन करते हुए शिक्षार्थी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। वहीं जिला कार्यवाह पंकज कुमार कुमार ने बताया कि जिले के संसेवक प्रखंड एवं दो नगरों से 48 शिक्षार्थी को चुना गया, यहां सभी शिक्षार्थी प्रशिक्षण के बाद अपने जिलों के विभिन्न क्षेत्रो मैं समाज कल्याण एवं सेवा कार्य अपने अच्छे आचरण के साथ नैतिक जीवन मूल्यों तथा संस्कार समाज में भरने का कार्य करेंगे। वही शारीरिक एवं मानसिक डिस्ट्रिक्ट कौन से बड़ी-बड़ी समस्याओं का सामना करने में सक्षम हैं, सभी शिक्षार्थियों के सामने मुख्य शिक्षक ने समाज जागरण का आरंभ कर सकरोहर पंचायत से ही सेवा करने का संकल्प दिलाया। वही आगे उन्होंने बताया कि 10 अप्रैल को प्रशिक्षित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक आपदा के घडी में भी सरकार का सहयोग करेगी।

Exit mobile version