Site icon Sabki Khabar

हथियार के नोंक पर अपराधियों ने पिकअप वाहन समेत कैश लुटा ।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना के माली चौक अवस्थित कृष्णा धर्म कांटा के समीप अपराधियों ने हथियार के बल पर दो मोबाइल,एक पिकप जिस पर परवल लोड था अपराधियों ने हथियार के बल पर छीन कर गाड़ी लेकर चलते बने। मालूम हो कि खगडिया जिला के अलौली थाना क्षेत्र मेघोना पंचायत के ओरा गांव निवासी विश्वनाथ यादव के 25 वर्षीय पुत्र अमित कुमार बीते दिनांक  बुधवार के रात्रि  करीब 11 बजे गाड़ी रिजर्व लेकर कैंजरी गांव से सटे बोहुरवा गांव परवल लोड कर सहरसा जा रहे थे।

इसी दौरान माली चौक से सटे कृष्णा धर्म कांटा के पास छःअज्ञात अपराधी मिलकर एवं किसान शंकर मुखिया उम्र 50 वर्ष एवं सरवन मुखिया उम्र 55 वर्ष को बाय जबस्ती गाली गलौज कर गला में चाकू ओर पिस्टल सटाकर मारपीट किया और पास में रखे पांच हजार तथा दो मोबाइल छीन कर, वही योद्धा टाटा 1200 मॉडल की पिकअप पर लदा हुआ 55 बोरी परवल समेत गाड़ी छीन लिया। वही इस संबंध में आवेदक अमित कुमार ने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई।

Exit mobile version