
बेलदौर बाजार में दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि जिला के ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम अपने दल बल के साथ दवा दुकानदारों पर छापेमारी की। मालूम हो की खगड़िया से आए टीम ने बताया कि दो दुकानों पर जिला में आवेदन दिया था। जिसमें पंकज कुमार एवं ओमप्रकाश भगत के दवाई दुकान पर छापेमारी की गई। वही इस छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम, असिस्टेंट किशोर कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा, जीपीएस लाल बिहारी शर्मा, राजेंद्र पटेल ,एसआई आशुतोष कुमार योगेश मौजूद थे। विदित हो कि जब ड्रक्स इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम बेलदौर बाजार के एक नर्सिंग होम एवं डेंटल किलनिक पर छापामारी की गई। जिसमें ओम मेडिकल एवं पॉपुलर मेडिकल डेंटल क्लिनिक के दुकान पर उक्त पदाधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल किया गया।


उसके लिए यदि जिला के सिविल सर्जन बाड़ीकी तौर पर उनके लाइसेंस को जांच पड़ताल करेंगे तो बड़ी खामियाजा पकड़ा सकता है। लेकिन वरीय पदाधिकारी जांच पड़ताल करने से भाग रहे।
![]()












Leave a Reply