ड्रग इंस्पेक्टर अपने दलबल के साथ पहुँचे छापेमारी करने,ड्रग इंस्पेक्टर देख शहर में मचा हड़कंप।

राजकमल कुमार /  रिपोर्टर ।

बेलदौर बाजार में दवा दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि जिला के ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम अपने दल बल के साथ दवा दुकानदारों पर छापेमारी की। मालूम हो की खगड़िया से आए टीम ने बताया कि दो दुकानों पर जिला में आवेदन दिया था। जिसमें पंकज कुमार एवं ओमप्रकाश भगत के दवाई दुकान पर छापेमारी की गई। वही इस छापेमारी के दौरान ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम, असिस्टेंट किशोर कुमार ,चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुभाष रंजन झा, जीपीएस लाल बिहारी शर्मा, राजेंद्र पटेल ,एसआई आशुतोष कुमार योगेश मौजूद थे। विदित हो कि जब ड्रक्स इंस्पेक्टर दीपक कुमार राम बेलदौर बाजार के एक नर्सिंग होम एवं डेंटल किलनिक पर छापामारी की गई। जिसमें ओम मेडिकल एवं पॉपुलर मेडिकल डेंटल क्लिनिक के दुकान पर उक्त पदाधिकारी के द्वारा जांच पड़ताल किया गया।

जांच पड़ताल के दौरान उक्त पदाधिकारी ने पॉपुलर मेडिकल के प्रोपराइटर पंकज कुमार की दुकान को बंद करने को कहां। लेकिन पंकज कुमार दुकान खोल कर दवाई धड़ल्ले से बिक्री करते दिखे। बताते चलें कि बेलदौर बाजार में प्राइवेट नर्सिंग होम धड़ल्ले से चल रहा है, उक्त मामले में स्थानीय चिकित्सा पदाधिकारी कई बार जांच पडताल किए। लेकिन प्राइवेट नर्सिंग होम वाले अपना नाम बदलकर धड़ल्ले से नर्सिंग होम चला रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में जितना भी प्राइवेट नर्सिंग होम चल रहा है।

उसके लिए यदि जिला के सिविल सर्जन बाड़ीकी तौर पर उनके लाइसेंस को जांच पड़ताल करेंगे तो बड़ी खामियाजा पकड़ा सकता है। लेकिन वरीय पदाधिकारी जांच पड़ताल करने से भाग रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *