अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर
कोरोना अब पून: दूवारा अपना पैर पसारने लगा लगा है,हर दिन लाखों की संख्या में लोग कोरोना के चपेट में आ रहे हैं |उससे बचाव हेतु देश के अन्दर तेजी से लोगों का टीकाकरण किया जाना शुरू हो चूका है आज रोसडा़ प्रखंड में भी ग्रामपंचायत राज चकथात पूरब, रोसडा़ नगर समेत सभी
कई पंचायतों में एक साथ 45 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण का कार्यक्रम चलाया गया |
चकथात पूरब पंचायत में मध्य विद्यालय उदयपुर में भी वैक्सीनेसन किया गया | भाकपा नेता ने ज्यादा से ज्यादा लोगों से वैक्सीन लेने की अपील की. सैकड़ों की संख्या में लोग कोरोना के वैक्सीन लेने मध्य विद्यालय के प्रांगण में आये|वैक्सीन लेनेवालों में,वार्ड सदस्य मो.बादशाह,चानो देवी, अरहुलिया देवी, गुणेश्वर राम, सीताराम महतो समेत सैकड़ों लोग शामिल थे |
कर्मी में एएनएम शोभा कुमारी,पंचायत सचिव महेंद्र पासवान,डाटा ऑपरेटर अमित कुमार,विकास मित्र पति पवन कुमार,और सेविका मजरेहा खातून,अनिता कुमारी,पूनम कुमारी,संगीता कुमारी,खुशनसीवा खातून उपस्थित रहे ।

