Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा में 24 घंटे के अंदर ट्रेन के चपेट में आने से दो लोगों की हुई मौत।

अत्यंत कुमार / रिपोर्टर ।
* राजधानी एक्सप्रेस के  चपेट में आने से 25 वर्षीय युवक की मौत।
* रोसडा़ में  ट्रेन के चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ की मौत।
समस्तीपुर जिले के  रोसडा़ स्टेशन के गोमती नंबर 17  ए से महज कुछ ही दूरी पर ट्रेन की चपेट में आने से लगभग एक 55 वर्षीय अधेड़ की मौत हो गई है।
 फिलहाल मृतक की पहचान नही हुई है
वही  रोसड़ा गुमती नंबर 16 बी
के महज कुछ दूरी पर एक 25 वर्षीय युवक राजधानी एक्सप्रेस के चपेट में आ गया जिससे उनकी मौत हो गया। युवक की पहचान बिथान थाना क्षेत्र के बेलसंडी गांव निवासी  शैलेन्द्र कुमार के 25 वर्षीय पुत्र दिव्यांशु कुमार के रूप में हुई।

वही रेलवे जीआरपी के एएसआई लालबाबू शुक्ला ने बताया कि 24 घण्टे के अंदर रोसड़ा में रेलवे से कटकर दो लोगों की जान गई है। जिसमे एक की पहचान हो गया दूसरे की पहचान नहीं हो पाया है। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास से बड़ी संख्या में लोगों की भीड़  लग गई।।

Exit mobile version