बक्सर/ बगेन थाना अंतर्गत पड़ने वाले धरौली रेलवे हाल्ट के समीप लगे झाड़ियों में शादी-शुदा महिला की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। हालांकि मृत महिला की पहचान तेतरी देवी, पति राजू यादव, के रूप में की गई है। वहीं इसकी सूचना मिलते ही मायके से लोग भी घटना स्थल पहुंचे। जबकि लाश धरौली रेलवे हाल्ट से कुछ दूरी पर स्थित झाड़ी में पड़ी थी। और उसके दोनो पैर कटे हुए थे।
महिला के परिजनों ने बताया कि महिला के ऊपर उसके ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा कई दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था तथा दहेज के कारण इसकी हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया गया।
वही पुलिस ने बताया कि तेतरी देवी नामक महिला, पति राजू यादव जिसकी शादी धरौली गांव में हुई थी , जिसका शव रेलवे ट्रैक से कुछ दूरी पर बरामद किया गया है। मामला संदेहास्पद है तथा महिला के ससुराल पक्ष व उसके पिता से बात करने के बाद ही कोई निष्कर्ष निकल पाएगा।
वही महिला के पिता ने ससुराल पक्ष के लोगों दहेज के लिए हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंकने का आरोप लगाया है । हालांकि इस मामले को पुलिस छानबीन कर रही है। लेकिन बड़ा सवाल लिया है की घटना रेलवे ट्रैक पर और शव झाड़ियों में कैसे मिला।
