
* एस पी ने कहा जल्द होगी अपराधी की गिरफ्तारी…
बक्सर में अपराधी लूट रहे थे पीएनबी का ग्राहक सेवा केंद्र जब ग्रामीणों न बिरोध किया तो गोली मार दी।
दअरसल बक्सर जिला के देहरी गांव में उस समय अफरातफरी मच गई जब पंजाब नेशनल बैंक के सी एस पी में लूट की घटना को कुछ अपराधी अंजाम देने लगे तभी गांव के लोगो ने विरोध किया तो अपराधियों ने गांव के लोगो पर गोलियां झोंक दिया । इस घटना में दो लोग बुरी तरह स्व घायल हो गए इस बात की जानकारी देते हुए घायल नरसिंह सिंह बताते है कि जब वो लोग लूट करने लगे तो हम लोगो विरोध किए जिसमे उन्होंने गोली चला दिया जिसमें दो लोगो को गोली मार दिया जिसका इलाज सदर हॉस्पिटल में किया जा रहा है।

हालांकि इस मामले में पुलिस की अलग राय है इस सबंध में बक्सर पुलिस कप्तान बताते है कि घटना हुई है लेकिन प्रथम दृष्टया लूट का मामला नही बन रहा है वैसे हम लोग मामले की जांच में जुटे है और अपराधी जल्द से जल्द पकड़े जाएंगे। बहरहाल घायल ब्यक्तियों का इलाज किया जा रहा है ये लोग जबकि इस घटना के बाद पुलिस सच्चाई को ले कर जांच में जुट गई है।

![]()












Leave a Reply