Site icon Sabki Khabar

बिथान में विकाशशील इंसान पार्टी की बैठक सम्पन्न।

राजेश कुमार रौशन की रिपोर्ट।
बिथान प्रखंड के बिथान बड़ा दरवाजे पर आज दिन रविवार के 12 बजे विकाशशील इंसान पार्टी के जिला अध्यक्ष आदर्श कुमार निषाद की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।सर्व सम्मति से प्रखंड अध्यक्ष पद के सत्यनारायण मुखिया को बनाई गई।जिस पर पार्टी के सभी कार्य करता उन्हें फूल माला से स्वागत किये एवं पार्टी की ओर से ढेर सारी बधाई दी।वही जिला अध्यक्ष श्री निषाद की ओर से सभी कार्य करता को पार्टी की मजबूती के लिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक पंचायत अध्यक्ष को गठन कर बूथ कमिटी को गठन  करने को कही ।

एवं अधिक से अधिक सभी वर्ग के लोगो को जोड़ने एवं संगठन को मजबूत करने की बात कही।साथ ही पशू पालन एवं मत्स्य पालन से सम्बंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा किये।मौक़े पर मशेन्द्र मुखिया,दीनेश्वर मुखिया रामचंद्र मुखिया ,राज मुखिया,मुकेश साहनी, महेंद्र मुखिया प 0स0 स0 राजेश कुमार निषाद समेत सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Exit mobile version