Site icon Sabki Khabar

भाकपा निर्माण मजदूर संघ की बैठक संपन्न |

अत्यंत कुमार / रोसड़ा / रिपोर्टर ।
रोसडा़ :-  सोनूपुर उत्तर पंचायत में निर्माण मजदूर की एक बैठक कामरेड राज कुमार साह की अध्यक्षता में संपन्न हुई |बैठक में बारी बारी से वक्ताओं ने अपनी राय रखते हुए मजदूरों की हक हकुक की रक्षा हेतु हर पंचायत में मजबूत संगठन बनाने पर जोर दिया ।बैठक में भाकपा नगर सचिव रोसडा़ लक्ष्मण पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में सरकार की नीति मजदूरों के प्रति दमनात्मक व शोषणात्मक होता जा रहा है जहां बाजार में मजदूरों की मजदूरी तीन सौ पचास से कम नहीं है वहीं मनरेगा मजदूरों को सरकार मात्र एक सौ पंचानवे रुपये भूगतान कर रही है, लॉकडाऊन में ढेर सारे अप्रवासी मजदूर घर आ के फंसे हूए हैं उनके जीवन निर्वाह के कोई ऊपाय नहीं है जबकि माननीय प्रधानमंत्री बिहार चुनाव से पहले हीं बिहार के खगड़िया जिला से उन्हें काम देने की घोषणा कर चूके हैं जबकि अबतक पूरे बिहार उस योजना के तहत एक भी मजदूर को अबतक काम नहीं मिल पाया है ,अपने अधिकार के लिए हम सभी को संगठित होना और जरूरी हो गया है।

बैठक में मजदूर नेता रूमल यादव, साहेब शर्मा, रमेश पासवान ,रामबाबू यादव ने भी संबोधित किया |बैठक में अकलू पासवान, लालन पासवान,लालबाबू, गौतम, रंजीत पासवान, सियाराम पासवान, कौशल्या देवी, मंजू देवी, उमा देवी, संजूदेवी समेत सैकड़ों मजदूर शामिल थे |

Exit mobile version