Site icon Sabki Khabar

खेत जुताई एवं फसल कटाई को लेकर दियारा क्षेत्र में गरजने लगती हैं राइफल।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

खेत जुताई, खेत बुनाई एवं फसल कटाई का समय जब जब आता है तो दियारा क्षेत्र में राइफले गरजने लगती है। जबकि जमीनी विवाद संबंधित बिहार सरकार प्रत्येक थाना में हर शनिवार को जनता दरबार लगाते हैं, उक्त जनता दरबार में जमीनी विवाद संबंधित आवेदन लेकर ग्रामीण न्याय के लिए पहुंचते हैं। वही जनता दरबार के माध्यम से न्याय मिल जाने के बावजूद अपराधियों का बोलबाला हो जाता है। इसी कड़ी में बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढलीे दियरा में बीते सोमवार की शाम को  गेहूं फसल कटाई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर गोलीबारी हुई। वहीं घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है।

बताया जाता है कि अन्य दिनों पुलिस के मौजूदगी में गेंहू कटाई की जा रही थी। लेकिन पुलिस घटना के दिन पुलिस को नहीं देख दो पक्षों के बीच दो दर्जन से अधिक चक्र फायरिंग होने की खबर है। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। वही बेलदौर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव  ने बताया  गोलीबाडी़ मामले मे की छानबीन की जा रही हैं। गेहूं कटाई होने के दौरान गोलीबारी की घटना घटी।

Exit mobile version