पूरा देश नए साल की खुशियां अंग्रेजी तारीख को मनाते हैं। पर आपको यह जानकर हैरान ही नहीं होनी चाहिए कि हिंदू नव वर्ष भी बहुत ही खुशियों के साथ मनाया जाता है। हिंदू नव वर्ष अबकी वर्ष मंगलवार को मनाया जा रहा है, हिंदू नव वर्ष का प्रथम महीना चैत्र होता है। इसी दिन से चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि भी शुरू हो जाती है। इस बार का साल नव संवत्सर 2078 होगा और इस नए साल के साथ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे। मालूम हो कि हिंदू नव वर्ष के शुभ अवसर पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीते सोमवार के रात्रि बेलदौर बाजार के हर एक पोल एवं छत के ऊपर भगुवा ध्वज झंडा पूरे बाजार कर दिया है। वही पूरे बाजार भगवा में लग रहा है।
वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा गोष्टी भी की गई। वही गोष्टी के दौरान बजरंग दल के संयोजक संजय कुमार वर्मा ने बताया कि नव संवत्सर 2078 बसंतिक नवरात्रा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य आद्या सरसंघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार जी के जयंती की हार्दिक मंगलकामनाएं किया। मौके पर बजरंग दल के कार्यकर्ता केशव मोदी, राहुल कुमार, जय हिंद कुमार, प्रिंस कुमार, रतुल कुमार, बीजेपी कार्यकर्ता श्यामसुंदर स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष बीजेपी दिलीप भगत समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
