Site icon Sabki Khabar

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रसूति महिलाओं को दिया जा रहा है घटिया खाना।

राजकमल कुमार की रिपोर्ट।

बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे प्रसूति महिलाओं को दिया जा रहा है घटिया खाना ,जो मरीज खाना नहीं चाहते हैं। मालूम हो कि बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे मिनू चाट के अनुसार सुबह के नाश्ता में छः पावरोटी दो सौ  मिलीलीटर दूध एवं दोपहर के भोजन में 125 ग्राम चावल 50 ग्राम दाल 100 ग्राम सब्जी 50 ग्राम दही एवं शाम के नाश्ते में दो बिस्कुट एवं एक कप चाय एवं रात के भोजन में चार रोटी 50 ग्राम दाल एवं 100 ग्राम सब्जी देने को है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के नकारात्मक रवैया के कारण स्थिति बद से बदतर है। वही प्रखंड क्षेत्र से करीब 1 वर्षों में हजारों महिलाएं अपने बच्चे को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जन्म देती है।

लेकिन स्वास्थ्य केंद्र में घटिया खाना से प्रसूति महिला परेशान है। वही खाना मोटा चावल एवं पानी जैसा दाल आलू की सब्जी नाम मात्र का दिया जाता है और बाकी सभी सामग्री गायब हो जाती है। इस खेल में स्वास्थ्य विभाग के बड़ा बाबू एवं चिकित्सा पदाधिकारी सुभाष रंजन झा के मिलीभगत से होते रहता है। जब तक बरीय पदाधिकारी द्वारा इस पर अंकुश लगाया जाए।

वही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मीनू चाट सिर्फ दिखावे के लिए है। यदि कोई भी मरीज के परिवार उक्त बात की सूचना पदाधिकारी को देते हैं तो पदाधिकारी का कहना है कि यहां घर नहीं है, जिस तरह घर में खाते हो पीएचसी में खाना नहीं मिलेगा। वही बढ़िया पदाधिकारी अपने ध्यान को आकृष्ट करें कि इस थाली में खाना किस प्रकार का है। यह जांच की विषय है।

Exit mobile version