पटना :- आज भाजपा प्रदेश कार्यालय मे भारतीय जनता पार्टी, आनुसुचित जाति मोर्चा ,बिहार प्रदेश द्वारा डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन किया गया इस दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल समेत कई भाजपा नेता उपस्थित रहे। सभी कार्यकर्ता और नेताओ ने भीमराव अम्बेडकर की फोटो पर मालायार्पन किया. इस दौरान संजय जयसवाल ने कोरोना को लेकर कहा कि हमारे राज्य मे अस्पतालो मे समुचित व्यवस्था है
अच्छा से लोगो का इलाज हो रहा है और विपक्ष सवाल उठाता है कि कोरोना का इलाज अस्पतालों मे ठिक से नही हो रहा है तो विपक्ष से पुछ्ना चाहिए कि जहा उनकी सरकार है महाराष्ट्र, छतिसगढ़, पंजाब कि बात करे वहा का क्या हाल है विपक्ष चाहता है हम भी महाराष्ट्र बन जाय तो उसपे हमे कुछ नही कहना।
वही टीएमसी के उपर बेन लगने के मामले मे उनका कहना था कि अगर संविधान नही मानियेग और धर्म के नाम पर वोट मान्गियेगा और न्यायसंगत कार्यवाहि होगा तो तखलीफ़ होता है.
Leave a Reply