सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा / सोनबरसा : प्रखंड के बसनही थाना पुलिस ने मंगलवार को लूट कांड के एक अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है, जो कि कुछ दिन पहले नोनैती से लोटने के क्रम में सीएसपी संचालक से बुटहा पुल के पास दिन दहारे चार लाख 78 हजार रूपए लूट कि घटना को अंजाम दिया था।
उक्त बावत बसनही थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि मरिया निवासी छोटू कुमार पिता चंद्र्किशोर यादव लूट कांड संख्या 23/21 के आरोपी था, जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके मुख्य आरोपी पुलिस के दबिस के कारण न्यायालय में आत्म समर्पण कर दिया है।
