उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही उक्त युवक की पहचान उसराहा गांव के वार्ड दो नवल किशोर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सानू कुमार के रूप में हुई। वही घटना के बारे में परिजनों को सूचना मिली तो उक्त स्थल पर पहुंच कर एनएच 107 को जाम कर दिया था, वही जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमित कुमार थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं पिकेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया की मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम आने के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुवावजा देने की बात कही। वही युक्त युवक का शव उनके घर पर पहुंचा तो उनके घरों में चित्कार के साथ मातमी सन्नाटा पसर गया।
उक्त युवक के उनके परिवारों का भरण पोषण होता था उसके गुजर जाने के बाद ढाई वर्ष के पुत्र रुद्र कुमार पत्नी रानी देवी को सरकारी मुआवजा के मांग की है। वही ढाई वर्ष पुत्र को छोड़ कर चल बसे। वही उक्त युवक तीन भाई मे से बड़े भाई थे उक्त युवक को मुखाग्नि उनके चाचा इंकु कुमार ने दी। उक्त युवक के घरों पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा।
