Site icon Sabki Khabar

सड़क दुघर्टना में 25 वर्षीय युवक की मौत।

राजकमल कुमार  की रिपोर्ट ।
खगड़िया :- बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 2 उसराहा गांव निवासी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। मालूम हो कि डुमरी पंचायत के उसराहा गांव निवासी नवल किशोर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सानू कुमार  बिते मंगलवार की शाम के करीब आठ बजे किसी काम को लेकर अपने पिता से बोलकर गए थे कि 10 मिनट में रामनगर चौक से घर आता हूं उक्त युवक सानु कुमार रामनगर चौक से आने के दौरान सत्यनारायण राम वासा एवं राज मणि ट्रेडर्स के बीच एनएच 107  पर  बीपी मंडल सेतु पुल की ओर से आ रही ज्ञात गाड़ी ने मोटरसाईकिल को ठोकर मार दिया। जिसमें मोटरसाइकिल चालक का सिर एवं दाहिने साइड का पैर गंभीर रूप से घायल हो गया था

उक्त व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही उक्त युवक की पहचान उसराहा गांव के वार्ड दो नवल किशोर सिंह के 25 वर्षीय पुत्र सानू कुमार के रूप में हुई। वही घटना के बारे में परिजनों को सूचना मिली तो उक्त स्थल पर पहुंच कर एनएच 107 को जाम कर दिया था, वही जाम की सूचना मिलते ही अंचलाधिकारी अमित कुमार थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव एवं पिकेट पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत करवा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया गया। वही अंचलाधिकारी अमित कुमार ने बताया की मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गया। वहीं शव का पोस्टमार्टम आने के बाद प्रशासनिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुवावजा देने की बात कही। वही युक्त युवक का शव उनके घर पर पहुंचा तो उनके घरों में चित्कार के साथ मातमी सन्नाटा पसर गया।

उक्त युवक के उनके परिवारों का भरण पोषण होता था उसके गुजर जाने के बाद ढाई वर्ष के पुत्र रुद्र कुमार पत्नी रानी देवी को सरकारी मुआवजा के मांग की है। वही ढाई वर्ष पुत्र को छोड़ कर चल बसे। वही उक्त युवक तीन भाई मे से बड़े भाई थे उक्त युवक को मुखाग्नि उनके चाचा इंकु कुमार ने दी। उक्त युवक के घरों पर पहाड़ टूट कर गिर पड़ा।

Exit mobile version