Site icon Sabki Khabar

अवैध तेल कटिंग के दौरान बहुत बडी हादसा लगी आग।

समस्तीपुर जिले के मुरादपूर बंगरा थाना क्षेत्र मे एच0 – 28 के किनारे अवैध तेल कटिंग के दौरान बहुत बडी  हादसा होते होते टल गयी, वही आग लगने से आस पास के लोगो मे दहशत फैल गयी,
घटना बंगरा थाना छेत्र के मुरादपुर बंगरा गांव वार्ड संख्या – 02 मे एन0 एच0 – 28 के किनारे  वायरलेस चौक के पास की बतायी जा रही है ,ग्रामीणों के  अनुसार बीते तीन सालों से थाना से कुछ ही दुरी पर  वायरलेस
 चौक के पास अवैध ढंग से तेल कटिंग का कारोबार फल फूल रहा था, लेकिन प्रशासन मौन बनी किसी अनहोनी का इतजार कर रही थी कि अचानक बडी हादसा होते होते बची, वही ग्रामीणों का आक्रोश देखते ही बन रहा था ||

चार थाने की पुलिस व चार गाडी अग्निशामक की मौके पर पहुँच कर  कडी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रही ||
वही ग्रामीणों ने  बताया कि अवैध कारोबार बंगरा थाना प्रभारी के संरक्षण में।बरे पैमाने पर काफी समय से चल रहा है जमीन मालिक एवं  आठ -दस अन्य लोग इस अवैध कारोबार मे शामिल हैं ।
वही थाना अध्यझ ने कहा कि
दोषी पर कडी से कडी कारवाई की जाएगी ।

Exit mobile version