Site icon Sabki Khabar

गुजरात के राजकोट देवेस इंडस्ट्रीज में ब्लास्ट कटिहार के चार मजदूर की मौत।

* पुत्रो की मौत पर इन सभी माताओं का.. रो रोकर बुरा हाल है ।
* गांव में एक साथ चार शवों के पहुंचने का इंतजार है।
* घर के चूल्हे की आग भी ठंड पड़ी है ..
गांव से चीखपुकार की दहाड़ से ..
मातम छा गया है  गांव में।

बिहार :- कटिहार के 4 मजदूरों की दर्दनाक मौत
11 मजदूर गंभीर -3  की हालत नाजुक परिजनों को फैक्ट्री से मिली जानकारी मजदूर के घर परिवार में मचा कोहराम। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार  चारो मृतक मजदूर कोढ़ा प्रखंड के दक्षिण सिमरिया नक्कीपुर और खेरिया पंचायत के  रहने वाला हैं।
घटना के सूचना मिलते ही कटिहार पहुंचे डिप्टी सीएम से परिवार के लोगो ने लगायी गुहार।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने डिप्टी सीएम कहा – मजदूरी करने गए थे इलाके के 15 मजदूर  इलाके में सबसे बड़ी समस्या है पलायन का डिप्टी सीएम ने कहा है कि – दिल्ली से  बात हमारी हुई है
स्थानीय प्रेम ने कहा – मृतक और जख्मी परिवार काफी गरीब है ..प्रशासन और सरकार से इन गरीब परिवारों को मदद की है जरूरत।

कटिहार एसडीएम शंकर शरण ओमी ने कहा – सूचना प्राप्त हुई है ..4 मजदूरों के मौत की ..मृतक के परिजनों को नियम संगत विभिन्न योजनाओं का दिया जाएगा लाभ। जहां गरीबी को पलायन की मजबूरी बतायी जा रही है  सरकार रोजगार पर चुप्पी साधे हुए हैं मृतक मजदूरों की लिस्ट में चार नाम प्रशासन के पास पहुंचे है जिसमे 1.श्रवण कुमार 2.दयानंद महतो 3.मुकेश कुमार और 4.बबलू कुमार शामिल हैं। वही अब जिला प्रशासन मृतकों के शव को गुजरात से कटिहार लाने की कार्रवाई में जुटी..

Exit mobile version