Site icon Sabki Khabar

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कंटेनर सहित भारी मात्रा में विदेशी शराब जप्त।

मधुबनी जिले के भैरवस्थान थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH 57 पर नवटोलिया कट के पास से कंटेनर ट्रक सहित भारी मात्रा में 341 कार्टून विदेशी शराब जप्त की।आपको बता दे कि शराब की बड़ी खेप फरबिसगंज से दरभंगा जा रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान शराब के साथ चालक सहित दो कारोबारी की गिरफ्तार किया है। धराया कारोबारी की पहचान 30 वर्षीय विजय राम मधेपुरा जिला के रहने वाला है वहीं दूसरा कारोबारी 21 वर्षिय राजनंदन कुमार जिला सुपौल का बताया जाता है।

जबकि मुख्य शराब कारोबारी बाईक से था जो भागने में सफल रहा। जिसकी पहचान सकलदेव मेहरा थाना बिहारीगंज जिला मधेपुरा का बताया गया है। वही गिरफ्तारी के बाद झंझारपुर एसडीपीओ आशीष आनंद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए पत्रकारों को बताया कि किसी भी प्रकार के शराब कारोबारियों तथा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ-साथ लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कहीं भी किसी भी प्रकार के अगर कोई भी व्यक्ति शराब कारोबार में लिप्त है तो आप तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दें। पुलिस उस पर तुरंत कार्रवाई करेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर थाना प्रभारी फोन नहीं पिक करते हैं तो डायरेक्ट आप हमें सूचना दे सकते हैं।

Exit mobile version