Site icon Sabki Khabar

फर्जी आवास सहायक बने यूवक को पैसा ऐठना पडा मंहगा,पब्लिक ने किया जमकर पिटाई।

समस्तीपुर से इस वक़्त बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ एक युवक आवास सहायक बन कर ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली महिलाओं से पैसा एठने वाले गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की। मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के छतौना पंचायत की बताई जा रही है। जहां आवास सहायक बन कर कई घरों से पैसा एठने वाले गिरोह के सदस्य को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।

पकड़े गए युवक की पहचान रितेश कुमार के रूप में हुई है जो खानपुर का रहने वाला  हैं।बता दे कि छतौना पंचायत में आवास सहायक बन कर घर में गए खाते पर पैसे आने की बात कह कर पहले तो खाता का नंबर लिया बाद में फिंगर लगाने को कहा ऐसे ही कर दो जगह से पैसे निकाल कर आसानी से निकल गया।वहीं तीसरे घर में पहुंचा और जैसे ही फिंगर लगाकर पैसे निकाला मैसेज फोन पर आ गया  घर वालों ने उसे पकड़ लिया। इसकी सूचना गांव वालों को लगी भीड़ इकट्ठा हो गई,एवं लोगों ने इस यूवक की जमकर कूटाई कर दी और  इसकी सूचना पुलिस को दी ||

Exit mobile version