कटिहार / बरारी थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरों का मानोबल चरम पर है, उच्चके ने डिक्की तोड़ कर उड़ाए 55 हजार।मिली जानकारी के अनुसार विजय दीक्षित अपनी पत्नी बेबी दीक्षित गुरुबाजार स्थित इलाहाबाद बैंक भण्डारतल शाखा पहुँचे जहाँ की बैंक के गार्ड को पर्चा भर कर दिया जहाँ की बैंक से पैसा निकालने के बाद मोटरसाइकिल पर बैठ कर पति-पत्नी गुरुबाजार मार्किट में खुर्शीद के रेडीमेट दुकान में तौलिया लेने चले गए। इसी क्रम में बाहर में लगे टीवीएस मोटरसाइकिल के डिक्की को तोड़ कर एक माहिर चोर ने इस घटना को अंजाम दिया।
मामला बरारी थाना क्षेत्र के गुरुबाजार काढ़ागोला का हैं।
पीड़ित दंपति ने बताया कि बच्चों के पढ़ाई एवं घरेलू खर्च के लिए पैसे की निकासी की गई थी।
पीड़ित किसान विजय दीक्षित ने बताया कि रेडीमेट दुकान से तौलिया लेने के क्रम में मोटरसाइकिल से सिर्फ थोड़ी देर के लिए दुकान के अंदर गए उतने ही देर में चोरों ने डिक्की तोड़ कर पैसे उड़ा लिया।पीड़ित विजय दीक्षित ने इस बाबत बरारी थाना में एक आवेदन देकर थानाध्यक्ष से गुहार लगाया हैं उन्होंने बताया कि सारी घटनाक्रम का फुटेज बैंक एवं एक निजी व्यक्ति के कैमरे में कैद हो गया हैं।
