राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगडिय़ा जिला के बेलदौर प्रखंड के दिधौन पंचायत के थल्हा गांव के किसान आसमानी आफत से किसान परेशान है। जहां एक तरफ सूखे की मार एवं कीड़ा से किसान परेशान है ।कई बार किसान अपने खेतों मे कीटनाशक एवं रसायनिक खादों का प्रयोग कर चुके हैं लेकिन किसान को कीड़ा से छुटकारा नहीं मिला है
परेशान है किसान के मक्के की फसल के बाली में दाना नहीं आने से सोच में पड़ चुके है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के किसान मक्के पर आधारित है जो एशिया महादेश का बेलदौर प्रखंड मक्के के पैदावार में सबसे बड़ा प्लेटफार्म मे जाने जाते हैं ।किसान अपनी लगन मेहनत करके अपनी जमा पूंजी मक्के की फसल में लगा देते हैं। किसान की जमा पूंजी भी निकल नहीं पाएगी।बारिश नहीं होने के कारण 5 बार मक्के के पौधे को पटवन कर चुके हैं।
इस बार तेल की कीमत भी आसमान छू रही है। जिस कारण किसान को 200 रुपये प्रति घंटा की दर से पटवन में लग रहा है इस बार मक्के के पौधे के बाली तो आया पर लेकिन दाना नहीं आया है जिस कारण किसान हताश निराश हो गया है ।
प्रखंड के दर्जनों किसानों का कहना है कि खेती से ही घर परिवार चलता है खेती से ही बच्चे की पढ़ाई लिखाई भी होता है।
