Site icon Sabki Khabar

पूर्णिया में दिन दहाड़े आस्था मंदिर के स्थित व्यवसायी से हुई 8 लाख रुपये की लूट।

  बिहार  :- पूर्णिया  में इन दिनों अपराध की सीमा पर कर चुकी है प्रत्येक दिन चोरी,हत्या,लूट की घटना को खुलेआम ,और दिन दहाड़े अंजाम दिया जा रहा है पुलिस मुख दर्शक बनी देख रही है ऐसा ही एक मामला पुर्णिया  के हाट थाना क्षेत्र में  बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है।

अपराधियों ने एक गल्ला व्यवसायी को निशाना बना कर लूट की घटना कर हुआ फरार।घटना तब हुई जब व्यापारी अशोक पंडित एच डी एफ सी बैंक से 8 लाख की निकासी कर एक झोला में रखकर पास ही खड़ी अपनी कार की ओर जा रहे थे।इसी बीच बाइक सवार दो अपराधी श्री पंडित से रुपये भरा झोला छीनकर फरार हो गया।मामले में पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है।अपराध की कार्यशैली से घटना में कोढ़ा गैंग की संलिप्तता से इनकार नही किया जा सकता है।

Exit mobile version