Site icon Sabki Khabar

मछुआ आवास से 72000 रुपिये मिलने पर 25000 रुपिये दलालों द्वारा मांगे जाने पर लाभुक द्वारा नहीं देने पर लाभुक को कर दी पिटाई , लाभुक महिला अस्पताल में भर्ती।

बेगूसराय :- छौड़ाही  सहायक थाना क्षेत्र के शेखा टोल एकंबा  में मछुआ  आवास योजना के तहत मिली आवास  राशि मे कमीशन को लेकर  ग्रामीण दलालों ने लाभुक महिला को जमकर पिटाई कर दिया जब जी नही भरा तो लाभुक महिला के दरवाजे से पांच बकरी खोलकर ले गया ।
मामल शेखा टोल से सामने आया है  स्व० राम बालक सहनी के पत्नी  सुन्दरी देवी ने छौड़ाही  सहायक थाना अध्यक्ष को  आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि  उन्हें मछुआ आवास योजना के तहत आवास मिला जिसका प्रथम किस्त बैंक खाता के माध्यम से 72000 मिला   पैसा आते ही गांव के दलाल अरुण सहनी  25000 रुपिया मांगने लगे  पीड़ित महिला ने ये भी कहा कि जब पैसा देने से इंकार कर दिए तो गाली गलौज करने लगा जब गाली गलौज करने से मना किए तो मारपीट करने लगा हल्ला सुन लोगों का भीड़ लग गया लोगों के द्वारा मुझे अस्पताल पहुँचाया गया जहां मेरी ईलाज चल रहा है। दलाल अरुण सहनी ने मेरा  पांच बकरी भी खोलकर ले गया है।

ग्रामीण रामकुमार सहनी ने बताया कि मारपीट एवं हल्ला गुल्ला सुनकर मैंने वहा गया तो देखा कि महिला बेहोस  पड़ी थी ।
हालांकि अरुण सहनी मत्स्य जीवी सहयोग समिति छौराही प्रखंड के अध्यक्ष पद पर है जब हमारे संवाददाता ने मामले से संबंधित अरुण सहनी से दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोप सरासर बेबुनियाद है।

Exit mobile version