Site icon Sabki Khabar

टेंम्पू पलटने से चार व्यक्ति घायल, सभी अस्पताल में इलाजरत।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर थाना क्षेत्र के सड़क पुर गांव के समीप राजा सोनबरसा से आ रहे तेज रफ्तार से टेंम्पू पलटी मार देने से चार व्यक्ति घायल हो गई जिसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हुए । मालूम हो कि राजा सोनबरसा से सवारी को लेकर बेलदौर आ रही थी उसी दौरान सड़कपुर गांव के समीप पलटी मार दिया। जिसमें सविता देवी उम्र 18 वर्ष पिता शत्रुघ्न मुखिया, बबीता देवी उम्र 40 वर्ष पति राजेश मुखिया की पुत्री बंधन कुमारी उम्र 5 वर्ष यह सभी बोबिल पंचायत के तथा सीता देवी उम्र 50 वर्ष पति दशरथ यादव आलमनगर थाना क्षेत्र के खुराण पंचायत के चकला गांव का एवं पचौत पंचायत के मुरली गांव के चंदा देवी उम्र 55 वर्ष पति नारायण चौधरी एवं पीरनगरा पंचायत के केशव यादव उम्र 68 वर्ष पिता झोझाय यादव उक्त गांव के सभी बताया जा रहा है। वही घायल महिला सविता देवी ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रही टेंम्पू में जोड़ों के साथ गाना बज रहा था, यह टेंम्पू जीरो माइल के समीप ही बड़ी गाड़ी में ठोक देता किसी तरह उस जगह से बचकर निकले तो सड़कपूर गांव के पीडब्ल्यूडी समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जाता है कि पीरनगरा गांव के सोनेलाल साह के  पुत्र पवन कुमार टेम्पू चला रहा था जो काफी तेज रफ्तार में टेंम्पू थे और तेज आवाज में गाने बजाने के कारण ऐसी घटना घटी। जिसे राहगीरों ने बेलदौर पीएससी पहुंच कर उक्त बात की सूचना दें, सूचना मिलते हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस कर्मी हरकत में आते उक्त स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों मरीजों को पीएचसी लाया जहां सभी घायल मरीजों का इलाज किया जा रहा है।

वही मुरली गांव के चंदा देवी को बाया पैर के पंजा से ऊपर पैर फैक्चर हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए खगड़िया भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर आलमनगर थाना क्षेत्र के खुराण पंचायत के चकला गांव निवासी सीता देवी को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही बेलदौर थाना अध्यक्ष शिव कुमार यादव अपने अधीनस्थ कर्मी आशुतोष कुमार योगेश को उक्त स्थल पर भेज दिया, जहां टेंम्पू को बरामद कर थाना लाए।

Exit mobile version