
बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 6 जगहों पर शिविर आयोजित कर कोविंद वैक्सीन के टीका में तेजी लाई गई। मालूम हो कि उक्त शिविर बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बेलदौर पंचायत के खर्रा,भैसा डीह,तेलिहार पंचायत के रामनगर, शिवनगर गांव में शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 40 व्यक्तियों को, रामनगर गांव में करीब 100 से अधिक, शिवनगर गांव में 30 वयक्ति,खर्रा वासा गांव में 40 फरेबा वासा गांव में 20बुजुर्गों को कोविंद वैक्सीन का टीका दिया गया। वहीं मौके पर डॉक्टर केदार रजक, एएनएम मृदुला कुमारी, नेहा कुमारी, उषा कुमारी, डीओ सौरभ कुमार, प्रिंस कुमार, पवन कुमार समेत टीका स्थल केंद्र पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया। मालूम हो कि कर्मियों के लिए उक्त स्थल पर पानी पीने की व्यवस्था नहीं था साथ साथ नाश्ते की व्यवस्था भी नहीं की गई

जब ग्रामीण चिलचिलाती धूप में टीका लेने के लिए आते हैं तो जब प्यास लगती है तो ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं । वही कुंभकरण की नींद में सोए बेलदौर चिकित्सा पदाधिकारी दिखावे के लिए एक-दो दिन नाश्ते एवं पानी का प्रबंध कर देती है, उसके बाद पानी पीने के लिए दर दर की ठोकर खाने छोड़ देते हैं, साथ-साथ नाश्ते का पैकेट गायब कर देते हैं। उक्त पदाधिकारी सिर्फ मीठी बोली बोल कर अपने कर्मियों को बहला-फुसलाकर रखते हैं। वही जब से टीकाकरण शुरू हुआ तब से स्वास्थ्य कर्मचारियों को ना पानी एवं नाश्ते का प्रबंध नहीं दिया गया था। बताते चलें कि अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। जिसको लेकर कोरोना मरीज की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ रहा है। उसके लिए हम लोगों को वैक्सीनेशन में तेज गति लाया गया। मालूम हो कि कोरोना वैक्सीनेशन में 45 वर्ष से ऊपर 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लेना आवश्यक है। वही प्रखंड क्षेत्र में छः टीम बनाकर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को तेज गति के लिए जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लगाया गया है। वही टिका लिए गए व्यक्तियों को 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा जाता है साथ ही सोशल डिस्टेंस, मास्क हर एक व्यक्तियों को प्रत्येक दिन पहनना अतिआवश्यक है।

![]()












Leave a Reply