Site icon Sabki Khabar

शराब के नशे में धुत्त मुखिया जी सड़क किनारे ।

समस्तीपुर:वैसे कहने को तो बिहार में पूर्ण शराबबंदी है और बिहार के मुखिया नीतीश कुमार हर रोज़ शराब पर नए नए कानून बनाते है ,लेकिन जब इसी कानून की धज्जियां कोई जनप्रतिनिधि उड़ाए तो ये कैसा कानून और शराबबंदी,जी ह हम बात कर रहे है समस्तीपुर की जहा एक मुखिया शराब के नशे में धुत्त हो कर सड़क किनारे बेहोश पड़ा हुआ मिले और मुखिया जी मुख्यमंत्री के उस पूर्ण शराबबंदी का मजाक उड़ाते नज़र आये तो आप क्या कहिएगा ,वहां से गुजरने वाले हर शख्स के जुबान पर बस इतना ही शब्द आ रहा था कि यही है नीतीश कुमार की शराबबंदी और कानून जो कि उन्ही के मुखिया इनका मजाक उड़ा रहे है

मुखिया जी शराब के नशे में इतने धूत थे कि वो अपना नाम सही से नही बता पा रहे थे ,वहां से गुजरने वाले हर शख्स के लिए मजाक बने हुए थे ,दरअसल मुखिया जी समस्तीपुर के खानपुर उत्तरी पंचायत के प्रदीप महतो है ,जिनके कंधों पर सैकड़ो लोगो की जिम्मेदारियां रहती है वही मुखिया जी सुबह सुबह शराब के नशे में टल्ली हो कर सड़क किनारे मिले तो उस पंचायत का कितना विकास होगा ये तो आप खुद समझ सकते है

Exit mobile version