Site icon Sabki Khabar

हिमाचल प्रदेश में पूर्णिया के मजदूर की हत्या।

बिहार : हिमाचल प्रदेश में पूर्णिया के मजदूर की हत्या कर शव  मिली सड़क किनारे ।
पूर्णिया धमदाहा निवासी  दिलीप ऋषि 5 दिन पूर्व जीविका उपाजन के लिए मजदूरी करने प्रदेश गए थे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रास्ते  में किसी विवाद के कारण बस में हत्या कर दिलीप के शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया ।
हिमाचल प्रदेश के हियोर थाना  के पुलिस जब गश्ती में  निकले तो सड़क के किनारे दिलीप की शव लावारिस हालत में बरामद किया
शव के शरीर को तलासी के दौरान शर्ट के जेब से आधार कार्ड मिली उस आधार कार्ड में पूर्णिया का पता चला।

फाइल फोटो ।

धमदाहा प्रखंड अंतर्गत खेडलिचक  मुसहरी गांव के वार्ड नंबर 2 का स्थाई निवासी है  हिमाचल पुलिस जैसे ही दिलीप के परिजनों को सूचना दिया सुनते हैं पूरे गाँव मे मातम छा गया एवं बूढ़ी माँ का रो रो कर बुरा हाल है।

वही उनकी बहन हीरा देवी ने बताया कि मेरे भाई को मंगलवार को काझा के ही एक ठेकेदार अपने साइड पर काम करवाने ले गए थे उनकी ही मिलीभगत से मेरे भाई का हत्या कर फेंक दिया गया।

Exit mobile version