राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया बेलदौर :- बीते 16 मार्च को बेलदौर पुलिस 3 वर्षीय बालक को ढूंढने के लिए आलमनगर थाना क्षेत्र के रतवारा ओपी अंतर्गत सुखार गांव में खोजबीन करने के लिए गया था। बेलदौर पुलिस सुखार गांव निवासी मोहम्मद सलीम एवं मोहम्मद छेदी के पुत्र मोहम्मद रज्जो के घर में 3 वर्षीय खोये हुए बालक को खोजबीन करने के लिए गया था। इसी दौरान मोहम्मद रज्जो के घर मैं छापामारी किया गया तो एक राइफल बेलदौर पुलिस बरामद किए। मालूम हो कि जब बेलदौर पुलिस राइफल को बरामद किए तो उक्त गांव के ग्रामीण भड़क उठे वहीं साथ में गये उक्त बालक के बड़े पिता को उक्त परिवार के लोगों ने पुलिस से खींच कर दबिया से वार कर देने उक्त व्यक्ति का सर फूट गया था। वही आलमनगर थाना क्षेत्र के ओपी प्रभारी ने उस व्यक्ति को इलाज करवाया था।
वही रात होने के कारण प्राइवेट किलनिकमें इलाज किया गया था। उसके बाद ग्रामीणों ने प्रशासन को खदेड़ने लगा। वही उनके परिजन बता रहे हैं कि उक्त व्यक्ति के हथियार पकड़ने के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा धमकी दिया जा रहा है कि हमें राइफल दो नहीं तो दो लाख रुपया दो नहीं तो जान से मारे जाओगे, उक्त व्यक्ति के परिवार डरे सहमे हैं। मालूम हो कि 33 दिन बीत जाने के बाद बेलदौर पुलिस खोज नहीं पाया है। वही पालक नहीं मिलने से उक्त व्यक्ति के घरों में पहाड़ टूट गया है सभी व्यक्ति घरों में सभी का हालत गंभीर बना हुआ है।
