कृषि समन्यवकों ने विभागीय निदेशक से लगायी नजरे इनयत की गुहार।

* कृषि समन्यवकों का तबादला विवादों के घेरे में, विभागीय पदाधिकारी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर की गयी है मनमानी
 समस्तीपुर  जिले में हाल के दिनों में कृषि समन्यवकों का तबादला विवादों के घेरे में आ गया है। इस मामले को लेकर विवाद अब गहराकर तू पकड़ने लगा है। तबादले में नियम-प्रावधानों की अनदेखी किये जाने से असंतुष्ट कृषि समन्यवयकों ने रविवार को कृषि विभाग के निदेशक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नजरे इनायत की गुहार लगाई है। हलांकि इसे पूर्व में भी तबादले के दौरान बरती गयी अनियमितता की जानकारी डीएम एवं विभागीय सिस्टम को दी गयी थी लेकिन किसी भी स्तर पर कार्रवाई की सुगबुगाहट नहीं दिख रही है।

कृषि समन्यवयकों द्वारा विभागीय निदेशको प्रेषित ज्ञापन में उन्हें तबादले में नियम-प्रावधानों की अनदेखी कर गलत तरीके से तबादला किये जाने की जानकारी दी गयी है। गौरतलब हो कृषि समन्यवकों के तबादले के दौरान दिव्यांग कृषि समन्यवकों की हकमारी करते हुए मनमानी एवं अनियमितता बरती गयी है। सबसे आश्चर्य की बात तो यह है कि तबादले में कुछ ऐसे कृषि समन्यवकों पर विशेष मेहरबानी करते हुए एनकी पदस्थापना उनके गृह प्रखंड में कर दी गयी है।

अगर इस मामले की विभागीय स्तर से गंभीरता से जांच-पड़ताल की जाती है तो तबादले में जिम्मेवार पदाधिकारी द्वारा नियमों की अनदेखी का मामला स्पस्ट हो जायेगा। कुल मिलाकर जिले में किये गये कृषि समन्यवकों के तबादले का विवाद थमने के बजाय सुलगता ही जा रहा है। न्याय पाने के लिए हक अधिकार से वंचित किये गये कृषि समन्यवकों की गोलबंदी धीरे-धीरे तेज हो गयी है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *