बेगूसराय :- खोदावन्दपुर थाना क्षेत्र के बरियापुर पशचिम वार्ड नंबर 13 निवासी रामविलाश महतो के 43 वर्षीय पुत्र दिलीप महतो ने खोदावन्दपुर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है दी गई आवेदन में उन्होंने वर्णित किया है कि उनकी पत्नी मंजू देवी मानशिक रूप से बीमार हैं जिस कारण वह पूरे दिन बोलती रहती हैं। इसी बात पर मेरे पड़ोसी मुकेश महतो, विनय कुमार, उषा देवी तीनो मिलकर मेरे पत्नी को बुरी तरह से पिटाई कर दिया जब मैं और मेरे पिता जी बचाने गए तो हम लोगों के साथ भी मारपीट किया साथ ही घर मे रखे फूल का बाल्टी मुकेश महतो ने ले लिया, घर मे रखे 7200 रुपये विनय कुमार निकाल लिया जाते जाते विनय कुमार ने धमकी दिया कहा कि अगर तुम केस मुकदमा किया तो जान से मार देंगे
दिलीप महतो ने ये भी कहा कि विनय कुमार अपराधी प्रवृति का पूर्व में भी जेल गया था मुझे डर लग रहा है कही मुझे एवं मेरे परिवार को जान से मार न दे।
