Site icon Sabki Khabar

हथियार के नोंक पर अपराधियों ने एक लाख रूपये दो मोबाइल लुटा।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया बेलदौर थाना क्षेत्र के रोहियामा गांव से आगे दिनदहाड़े अमोल केयर पब्लिक स्कूल से महज 50 मीटर पीछे अपाची पर सवार  तीन की संख्या में अपराधियों ने व्यापारी से एक लाख रुपेय एवं सेल फोन एवं एक स्मार्टफोन हथियार के नोंक पर लूट लिया।
थाना क्षेत्र में इनदिनों अपराधियों का  हौसले बुलंद हैं आए दिन लूटपाट जैसे घटना को अंजाम देने में कोई कसर नही छोड़ा है पुलिस प्रशासन के बिना भय का घटना की अंजाम दे कर फरार हो जाता है। थाना अध्यक्ष अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।

महेशखूंट गांव  निवासी अमरेश केसरी के पुत्र हर्षराज एवं उसके मुंसी अपने बकायेदारों के यहां से रुपेया वसूल कर मोटरसाइकिल से घर जा रहे थे।
 पीडब्ल्यूडी सड़क पर अचानक बिना नंबर प्लेट के सफेद रंग की अपाची मोटरसाइकिल पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने हर्ष राज के मोटरसाइकिल के आगे अपराधी ने रास्ता रोककर देसी कट्टा के बल पर मारपीट किया और लूट लिया

सबकी खबर आठो पहर न्यूज़ चैनल को लाइक सब्सक्राइब करें ,फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम ,कु एप्प पर फॉलो करें।

Exit mobile version