बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 8 के दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन जिला पदाधिकारी को देखकर न्याय की गुहार लगाया है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि पंचायत सचिव और वार्ड सदस्य के मिलीभगत से वार्ड नंबर 8 में नल जल योजना का पाइप बिछाया गया है। जिसमें घटिया पाइप लगाने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि बेलदौर पंचायत के वार्ड नंबर 8 निवासी मनीष कुमार, कौशल कुमार, गीता देवी, हरिनारायण भगत, रविंद्र कुमार भगत, पूजा देवी, भारती कुमारी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने जिला अधिकारी को हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर स्थलीय जांच करने का मांग की है।
सुबह जब कार्य एजेंसी के द्वारा टूटी लगाया जा रहा था तो दर्जनों ग्रामीण उक्त स्थल पर पहुंचकर टूटी लगाने मना कर दिया। वही ग्रामीण उसे जब जांच किया तो पाइप चिपक जाता था। सात निश्चय योजना में जल नल योजना लूट का सूट का अड्डा बना हुआ है। बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में जल नल योजना हाथी का दांत साबित हो रहा है। सिर्फ दिखावे के लिए पानी का जाल बिछाया गया। लेकिन उक्त पाइप में आयरन युक्त पानी मिल रहा है। बिहार सरकार का सोच है कि ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों को शुद्ध पानी मिले। लेकिन निचले ठेकेदारों के द्वारा जल नल योजना को लूट खसौट का अड्डा बना दिया।
