Site icon Sabki Khabar

सात निश्चय योजना से भले ही लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए नहीं मिल रहा हो लेकिन आए दिन हजारों लीटर पानी यू ही बह रहा है सड़क पर।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया बेलदौर :- मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना के तहत बेलदौर बाजार में हर घर नल जल योजना के सप्लाई पाइप से भले ही पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल रहा है। लेकिन पानी सप्लाई वाली पाइप में जगह-जगह लीकेज होने से रोजाना करीब हजार लिटर पानी सड़कों पर जरूर बहरा है। वही बीच सड़क पर पानी जमा रहने और वाहनों की आवाजाही होने से सड़क की सूरत बिगड़ती जा रही है। यह हाल बेलदौर बाजार का है। मालूम हो कि बेलदौर बाजार में सात निश्चय योजना के तहत जल नल योजना का पाइप बिछाया गया। लेकिन जब सुबह पानी छोड़ा जाता है तो लीकेज स्थल पर से पानी का फव्वारा निकलना शुरू हो जाता है। इसका परिणाम है कि बिना बारिश के सड़क पर जल जमा हो रहा है, सप्लाई पाइप के पानी से सड़क की गिट्टी उखड़ गई है, कई जगह छोटा-छोटा गड्ढा बन गए हैं।

अगर समय रहते लीकेज को बंद नहीं किया गया तो सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाएगी। इसी कड़ी में काली अस्थान के समीप करीब एक माह से पानी वह रहा है, उसे देखने वाला कोई भी बाबू नहीं है। जिस कारण राहगीरों को आवाजाही करने में परेशानी हो जाती है। यदि मोटरसाइकिल चालक स्पीड होकर सड़क पार करते हैं तो राहगीरों के ऊपर कीचड़ पर जाता है। जिस कारण राहगीरों से मोटरसाइकिल सवार युवकों से तू तू मैं मैं की घटना घटती रहती है। उक्त मामले में पीएचडी विभाग मोन बने हुए हैं।

Exit mobile version