Site icon Sabki Khabar

छोटे भाई से झगड़ा कर घर से भागे बालक, 2 दिन बाद नदी किनारे मिला शव।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
खगड़िया जिला के बेलदौर थाना क्षेत्र के  तीन मोहनी पुल भैसाडिह स्थित कटिंग में एक 10 वर्ष के बच्चे का शव मिलने से इलाके में आग की तरह सनसनी  फैल गया।
मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 अप्रैल से बच्चा लापता था अपने छोटे भाई से झगड़ा कर घर से निकले थे । परिजन के द्वारा काफी खोजबीन किया ।
उसके 2 दिन बाद तीन मोहनी पूल के नीचे बनी कटिंग में कोचिंग पढ़ने जा रहे कुछ बच्चे शव को देखा । पढ़ने जा रहे छात्र  छात्राओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दिया गया देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गया।

वार्ड नंबर 8 निवासी दीपक मिस्त्री के पुत्र  सोनू कुमार (10) के रूप में पहचान हुई, बालक का शव देख परिजनों चीत्कार ,कोहराम मच गया ।
पुलिस मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया भेज दिया

Exit mobile version