कटिहार फलका थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गई 14 वर्षीय नाबालिग को अगवा कर दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़िता द्वारा आपबीती बताए जाने के बाद ग्रामीणों ने दोनों आरोपित युवकों को पकड़ जमकर पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, दो लड़की घर से थोड़ी दूरी पर शौच करने एक खेत की ओर गई थी। इसी दौरान
गांव के ही युवक अपने के साथ मिलकर बाइक से नाबालिग को अगवा कर लिया। हालांकि एक लड़की किसी तरह वहां से भाग निकली, एक लड़की को अपने चंगुल में दबोच लिया पिरमोकाम नहर के समीप ले जाकर दोनों आरोपित युवकों ने नाबालिग के साथ
अपनी हवस को मिटाने में सफल रहा
पीड़िता ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया है कि रातभर आरोपित युवकों ने उसे अपने कब्जे में रखा और दूसरे दिन सुबह अपनी बाइक से गांव के समीप छोड़ दिया। इस दौरान पीड़िता के स्वजन रातभर लड़की को ढूंढते रहे। पीड़िता ने अपने परिजनों को घटनाक्रम की जानकारी दी ।
काना कानी होते होते बात गांव में आग की तरफ फैल गया ग्रामीणों ने दोनों युवक को पकड़कर पहले जमकर पिटाई किया फिर पुलिस के हवाले कर दिया
घटना को लेकर डीएसपी अमरकांत झा ने कहा कि दोनों युवक पुलिस गिफ्तार कर ले आया है आगे कि करवाई कि जा रही है।

