Site icon Sabki Khabar

भारत सरकार लिखे गाड़ी से 25 कार्टून शराब बरामद ।

गुप्त सूचना के आधार पर अररिया बैरगाछी पुलिस ने एक स्विफ्ट गाड़ी से 25 कार्टून शराब बरामद किया है । इस मामले में जानकारी देते हुए एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि  एक बंगाल नंबर गाड़ी के बैरगाछी होते हुए आने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसमें  शराब की एक बड़ी खेप ले जाई जाने की बात बताई गई थी । सूचना मिलते ही  बैरगाछी पुलिस हरकत में आई और हर एक आने जाने वाली गाड़ियों की जांच में जुट गई ।

जांच के दौरान ही  एक बंगाल नंबर गाड़ी जिस पर भारत सरकार लिखा हुआ था को पुलिस ने जांच के लिए रोका । जांच करने पर  उस गाड़ी से विभिन्न ब्रांड के 25 कार्टून शराब बरामद की गई । इस दौरान पुलिस ने गाड़ी के चालक संतोष यादव को गिरफ्तार कर लिया है । गिरफ्तार चालक ने बताया कि वह इस शराब की खेप को दालकोला से लोड कर  डिलीवरी करने समस्तीपुर जा रहा था  ।

Exit mobile version