Site icon Sabki Khabar

दुकान में चोरों किया हाथ साफ, दुकानदारो ने पुलिस पर लगाया आरोप ,पुलिस के मिलीभगत से हो रही हैं चोरी।

सुभाष राम की रिपोर्ट।
सहरसा : जिले के पस्तापार शिविर  क्षेत्र में इनदिनों चोरो का आतंक मचा हुआ है।  आए दिन क्षेत्र में किसी न किसी दुकान में अपनी हाथ साफ कर देता है
 सूत्रो से मिली जानकारी में मोहम्मद फेयाज  के खाद बीज, मोबाइल, के दुकान में चोर हाथ साफ कर गया।
बताया जा रहा है लगभग 80,000 रुपए की समान एवं कैश पर हाथ साफ किया है।

मोहम्मद फेयाज के द्वारा स्थानीय शिविर  अध्यक्ष  को सूचना दिया गया लेकिन पुलिस बल घटना स्थल पर आने में विलंब कर दिया जिस कारण ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया आक्रोश में आकर सड़क को जाम कर दिया मोहम्मद फेयाज ने कहा कि अप्रैल महीने में लगभग आधा दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी हुई है प्रशासन की मिलीभगत से चोर अपने मंसूबों में कामयाब हैं ।
कई घंटे के बाद जाम स्थल पर पुलिस अपने दल बल के साथ पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त किए

Exit mobile version