Site icon Sabki Khabar

युवक की पीट पीट कर हत्या, मामले की जाँच में जुटी पुलिस।

नालंदा जिला के बिन्द थाना क्षेत्र के नौरंगा में  एक युवक को पीट-पीटकर हत्या कर दिया गया है और नौरंगा गांव के खंधा के ट्यूवेल में उसे फेंक कर अपराधी भाग निकला। युवक की पहचान बिंद गांव निवासी नवीन रावत के 20 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई है।
इधर  ट्यूवेल में शव मिलने की सूचना पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जहां पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ से भेज दिया है। वहीं बिंद थाना अध्यक्ष अभय कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।

फिलहाल घटना किस कारण से
हुआ है अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। वहीं मृतक के रिश्तेदारों ने कहा कि पिछले कुछ दिन पहले गांव से ही मृतक राजेश राउत का किसी से विवाद हुआ था उसी विवाद को लेकर युवक की पीट-पीटकर हत्या की गई है।

Exit mobile version