
उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को रहुई थाना क्षेत्र के धर्मसिंह विगहा गांव में शराब की सूचना पर छापेमारी की। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शादी-विवाह समारोह को लेकर बड़े स्तर पर शराब को जमा कर रखा गया है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी किया लेकिन शराब बरामद नही हुआ। वहीं अभियुक्त नीतीश कुमार ने उत्पाद विभाग पर आरोप लगाया है कि घर मे रखे पत्नी के जेवर और नगद 25 हजार रुपये छापेमारी के दौरान अपने साथ ले गए।

घरवालों ने उत्पाद विभाग के ऊपर कार्रवाई के नाम पर उत्पात मचाने का गंभीर आरोप लगाया है। वही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने बताया कि इससे पहले भी कतरीसराय-सारे रोड पर शराब बरामदगी मामले में नीतीश कुमार फरार अभियुक्त है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नीतीश कुमार के घर पर छापेमारी करने गयी थी लेकिन पुलिस को कुछ हाथ नहीं लगा। उन्होंने बताया कि केस से बचने के लिए यह नौटंकी कर रहा है।उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर विजय कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

![]()












Leave a Reply