कटिहार बरारी प्रखंड अंतर्गत गुरूमैला पंचायत के मोलना चक गांव के निवासी 35 वर्षिय लाल मोहम्मद का हत्या भूमि विवाद को लेकर अपने ही सगे भाइयों ने लोहे का रड और सिने में चाकू भोंककर हत्या कर दिया है।मृतक लाल मोहम्मद का बड़ा भाई मो.इस्तीयाक ने बताया की शनीवार के रात्री घर से मकई के खेत में रखवाली करने के लिए गया हुआ था।रात्री 1 बजे अपने भाइयों ने लोहे का रड से माथे में मारकर फिर सिने में चाकू घोप कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया है।वहीं घटना के बाद परिजनों ने घायल को इलाज के लिए पूर्णिया भेजा जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना के बाद इलाके में गम का माहौल हैं।वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया है।वहीं घटना के बाद बरारी पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
